सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Dec 2011, 09:47:18
सोजत,सीरवी समाज बैंगलोर सोजत क्षेत्र द्वारा मंगलवार आयोजित किये गये निशुल्क नेत्र व शल्य चिकित्सा शिविर के तहत बुधवार को सभी मरीजों को समाज द्वारा कंबल वितरित किये गये। पाली रोड स्थित सीरवी समाज के छात्रावास में रानी से अपनी आंखों की शल्य चिकित्सा संपन्न करवा कर बस में वापस सोजत लौटे मरीजों को आयोजन समिति के फाऊलाल परिहारिया, ओमप्रकाश बर्फा ने कंबल वितरित किये। इस मौके पर भंवरलाल सोलंकी ,हिम्मताराम आगलेचा, छैलाराम काग, दिलीप चौधरी, डावर लाल राठौड़ सहित कई सीरवी समाज के नागरिक उपस्थित थे।
साभार- दैनिक भास्कर