सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Dec 2011, 11:42:32
जोधपुर। जीरे जैसे मसाले के लिए विख्यात मारवाड़ से अब इसका सीधे विदेशों में निर्यात शुरू होगा। शहर के निकट रामपुरा भाटियान गांव में केन्द्रीय वाणिज्यिक मंत्रालय की ओर से करीब 22 करोड़ की लागत से स्थापित स्पाइस पार्क में 29 दिसम्बर से मशीनों की प्रायोगिक शुरूआत होगी। पार्क में जीरे के अलावा सौंफ व मेथी की पिसाई के बाद पैकिंग कर निर्यात किया जाएगा। यह राजस्थान का पहला स्पाइस पार्क है। कोटा में दूसरा पार्क निर्माणाधीन है।
मशीनों से बनेगा मसाला
जोधपुर व आसपास के जिलों में जीरा उत्पादन क्षेत्र होने के कारण पार्क में मुख्यत: जीरा का मसाला तैयार होगा। इसमें पीसा हुआ और साबुत दोनों तरह के जीरे के पैकिंग होगी। इसके लिए पार्क में जीरे की गुणवत्ता जांच होगी। मशीनों से ही जीरे की सफाई, पिसाई तथा रंग के अनुसार पैकिंग की जाएगी। यहां 100 ग्राम से 50 किलो तक की पैकिंग के लिए आधुनिक मशीनें लगाई गई है। मण्डोर स्थित जीरा मण्डी नजदीक होने के कारण यहां जीरा की अच्छी आवक होगी।
ये सुविधाएं विकसित
पार्क के चारों ओर दीवार बनाई गई है। अंदर सड़क, ड्रेनेज, जल वितरण के लिए टंकी, 33 केवी जीएसएस, 250 केवीए का जनरेटर सेट, धर्मकांटा, पार्किंग व ट्रक यार्ड, बैंक काउण्टर, प्रशिक्षण केन्द्र, सभा भवन तथा केन्टीन सुविधा विकसित की गई है।
छह वेयर हाउस
यहां माल के भण्डारण के लिए छह वेयर हाउस बनाए गए है। इसमें दो-दो कच्चे माल, बीज तथा तैयार माल रखने के लिए वेयर हाउस शामिल है। यह वेयर हाउस किराए पर दिए जाएंगे। इसके लिए दो दर्जन फर्मो ने सम्पर्क किया है।
नए साल में उद्घाटन
दो साल पहले केन्द्रीय बजट में जोधपुर के पास स्पाइस पार्क स्थापित करने की घोषणा की गई थी। इस पर राज्य सरकार ने रामपुरा भाटियान गांव के पास 60.07 एकड़ जमीन निशुल्क उपलब्ध कराई थी। इसके शिलान्यास के बाद हाथों-हाथ बजट मिलने से स्पाइस पार्क ने अब मूर्त रूप लिया है। नए साल में इसका उद्घाटन होगा। पार्क में बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाएं राज्य सरकार ने विकसित की है।
इनका कहना है
"रामपुरा के पास स्पाइस पार्क बनकर तैयार है। इसमें 29 दिसम्बर से ट्रायल शुरू होगा।"
-गोपाल कृष्णन उप निदेशक स्पाइस पार्क
साभार- दैनिक भास्कर