सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Dec 2011, 08:29:36

धनला. कस्बे सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को दिन की शुरूआत घने कोहरे से हुई। कोहरे और ठंड के कारण लोगाें की दिनचर्या देर से शुरू हुई।
दिनभर ग्रामीण गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। तापमान में निरतंर आ रही गिरावट के कारण दिन प्रतिदिन ठंड का असर तेज होने से ग्रामीण जनजीवन प्रभावित हैं।
सोजतरोड निसं. कस्बे सहित क्षेत्र में सर्दी बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। अलसुबह ही कोहरा छाने से दूर-दूर तक धुंध ही दिखाई दे रही थी। धुंध से वाहनचालकों को काफी दिक्कत हुई। वहीं ट्रेन भी सिंग्नल नहीं दिखने से स्टेशन से दूर रहते ही हॉर्न देते धीरे-धीरे स्टेशन तक पहुंची। सर्दी के तेवर तेज होने से लोगों के कामकाज पर भी प्रभाव दिखा है। मुख्य बाजार जहां देरी से खुल रहे है वहीं शाम को भी समय से पहले ही बाजार के प्रतिष्ठान बंद होते दिख रहे है।
साभार - दैनिक भास्कर