सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Dec 2011, 08:28:54

सोजत,स्वस्थ आंखों के बगैर दुनिया के रंगीन नजारे फीके नजर आते हैं। ऐसे में अगर चिकित्सकीय प्रणाली से आंखों की रंगत फिर से लौट आए तो वह व्यक्ति जीवन भर दुआएं देता है। दवाओं से ज्यादा असर दुआओं का होता है। यह विचार जिला कलेक्टर नीरज के पवन ने मंगलवार को पाली रोड स्थित सीरवी छात्रावास में सीरवी समाज बैंगलोर सोजत क्षेत्र द्वारा आयोजित किए गए विशाल निशुल्क नैत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रकट किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पुखराज सीरवी ने शिविर में बैंगलोर की नेत्र चिकित्सा संस्था प्रोजेक्ट दृष्टि व सीरवी समाज की प्रशंसा करते कहा कि इन्होंने पीडि़त मानवता की सेवार्थ नेक काम किया है। पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे ने कहा कि परमेश्वर से यही प्रार्थना है कि सीरवी समाज ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहे। इस मौके पर कलेक्टर नीरज के पवन, मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष सीरवी को पूर्व मंत्री दवे ने सम्मानित किया। शिविर आयोजक सीरवी समाज बैंगलोर के अध्यक्ष पेमाराम गहलोत, फाउलाल परिहारिया, ओमप्रकाश बर्फा, ताराराम सीरवी, किशना राम चौधरी, प्रोजेक्ट दृष्टि के चेयरमैन डा. नरपत सोलंकी एवं उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
शिविर में दिन भर मरीज आते रहे। शिविर में 1500 मरीजों की आंखों की जांच की गई। जिनमें 900 जनों को चश्में तथा 171 लोगों को ऑपरेशन के लिए मोकमपुरा रानी के लिए रवाना किया गया। सभी मरीजों को दवाइयां भी दी गई। समारोह में जति भगा बाबा, भंवर महाराज नारलाई, उपखंड अधिकारी भागीरथराम विश्नोई, तहसीलदार राजेश डागा, नगरपालिका अध्यक्ष मोहनलाल टांक, उपजिला प्रमुख भीकाराम सीरवी सहित शहर के कई गणमान्य जन उपस्थित थे।
साभार - दैनिक भास्कर