सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Dec 2011, 11:46:04

मुंडारा/ पाली, फालना थाना क्षेत्र के बमणिया गांव तथा मुंडारा गांव के पास वृद्धा व युवती से जेवरात लूट की वारदात में लिप्त बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस ने प्रयास तेज किए हैं। सोमवार को पुलिस ने मुंडारा में हुई वारदात का मौका मुआयना किया, जबकि पीडि़त वृद्धा व युवती से बदमाशों के हुलिए के बारे में पूछताछ की। पुलिस को पता लगा है कि दोनों ही वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश एक ही है, जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है। ज्ञात रहे कि गत 23 दिसंबर बमणिया गांव की वरदू देवी (70) पत्नी दौलाराम सीरवी से लूटपाट कर दो बदमाश कान की टोप्स ले गए। बाइक पर आए दोनों युवक वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। इस मामले की तहकीकात में पुलिस जुटी हुई थी कि 25 दिसंबर की शाम को मुंडारा गांव में बदमाशों ने 17 साल की पुष्पा पुत्री दीपाराम चौधरी को निशाना बनाया। यह युवती घटना के समय अकेली थी, जिससे बाइक पर आए दो बदमाश सोने की कंठी तोड़ कर ले गए। सोमवार को एएसपी श्यामसिंह चौधरी के नेतृत्व में पुलिस अफसरों ने दोनों घटनाओं में पीडि़ताएं को एक साथ बैठा कर बदमाशों के हुलिए की तसदीक कराई। पुलिस ने इलाके के संदिग्ध लोगों की धरपकड़ शुरू कर उनसे पूछताछ शुरू की है।
तबीयत बिगडऩे से किसान की मौत
धनला,सिरियारी थाना क्षेत्र के धनला गांव के पास खेत में रबी की फसल में सिंचाई करते समय तबीयत बिगडऩे से किसान की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार धनला गांव के पास मनरुपराम सीरवी (48) पुत्र गेनाराम रविवार को अपने खेत में फसल को पानी पिला रहा था। इस दौरान तबीयत बिगडऩे से वह नीचे गिर गया। कुछ देर बाद परिजन वहां पहुंचे तो उसका शव वहां पड़ा मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा।
साभार - दैनिक भास्कर