सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Dec 2011, 11:45:36

खिवाड़ा । स्थानीय कस्बे में श्री बालाजी वालीबॉल क्लब एवं भामाशाह ताराराम चौधरी के तत्वाधान में जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार का हुआ। जिसमें जिलेभर से वालीबॉल की 18 टीमों ने भाग लिया। आयोजनकर्ता महावीरसिंह एवं भंवरसिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसम्बर तक चलेगा। इसमें अतिथि रानी कृषि मंडी चेयरमेन गिरधारीसिंह मेड़तिया,गजनीपुरा पूर्व सरपंच आशाराम चौधरी, खिवाड़ा उपसरपंच अचला राम चौधरी, खिवाड़ा बालाजी मेला अध्यक्ष जसवंत सिंह उदावत, भाजपा नेता तेजाराम चौधरी, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष खिवाड़ा नरपतसिंह कुंपावत, फतेहचंद जैन, चिमनाराम जाट का रमेश पुरी व प्रहलाद चौहान का आयोजनकर्ताओं ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद इन अतिथियों ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में प्रथम दिन महादेव क्लब खिवाड़ा ने सिरियारी एवं श्री बाला क्लब खिंवाड़ा ने डायलाना कला व पिलोवनी ने सिवास को हराया।
साभार - दैनिक भास्कर