सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Dec 2011, 11:43:33
सोजत, सीरवी समाज बैंगलोर व सोजत सिटी क्षेत्र के तत्वावधान में बैंगलूर की संस्था प्रोजेक्ट दृष्टि मंगलवार को निशुल्क जांच का शिविर सीरवी समाज के छात्रावास में लगाएगी। इसमें नैत्र विशेषज्ञ डा. नरपत सोलंकी व उनकी टीम के अनुभवी सदस्यों सहित पाली जिला अंधता निवारण समिति के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मरीजों की निशुल्क जांच करेंगे। शिविर आयोजक ओमप्रकाश बर्फा व फाउलाल परिहारिया ने बताया कि शल्य चिकित्सा में चुने गए मरीजों के लिए ठहरने की व्यवस्था तथा चश्में व दवाइयां भी निशुल्क होगी।
साभार - दैनिक भास्कर