सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Dec 2011, 11:42:30
सीरवी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह, 350 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
बिलाड़ा,सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा की ओर से अजमेर रोड स्थित आईजी विद्या मंदिर कॉलेज प्रांगण में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व आईजी पुखराज सीरवी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही तरक्की प्राप्त कर मंजिल हासिल कर सकता है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता पीपी चौधरी ने कहा कि समाज को बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने सामाजिक एकता पर बल दिया। नगर पालिका बिलाड़ा की चेयरमैन दुर्गा देवी ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने से समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। इस मौके नवयुवक मंडल की ओर से शिक्षा, खेलकूद, सहित कई क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली 350 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व आई माता की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में समाजसेवी मानाराम बर्फा, मगाराम भायल, दलपत सिंह हांबड, उद्योगपति तरुण मुलेवा, सुनील सीरवी, महेंद्र राठौड़, नवयुवक मंडल अध्यक्ष आनंदराम आगलेचा, सचिव रतनलाल पंवार, नेमा राम आगलेचा, मोहनलाल काग, मोतीराम काग सहित सीरवी समाज के लोग मौजूद थे।
प्रतिभा सम्मान समारोह को महाविद्यालय की छात्रा नाथी राठौड़ ने शिक्षार्थियों को भविष्य के सपने दिखाते हुए कहा कि शिक्षित होने पर सभी अभिलाशाएं पूर्णहो सकती हैं। शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष दलपतसिंह हाम्बड़, शिक्षाविद जगदीश हाम्बड़, परना समिति अध्यक्ष आनन्दराम आगलेचा, उपायक्ष नेमीचंद आगलेचा, सचिव रतनलाल पंवार के अलावा पाली उपजिला प्रमुख भीखाराम आगलेचा, अधिशाषी अभियंता जोधाराम, आईजी विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक मोहनलाल आगलेचा के अलावा सीरवी समाज के कईमौजिज लोगों ने भी विचार व्यक्त किया।
लोगों को बधाईछेते हुए कहा कि उन्होंने दृढ़ संकल्प से सामाजिक बुराईयों को त्यागा, समाज में बाल-विवाह न होना, अफीम सेवन न करना तथा शादी-ब्याह में दहेज न लेना व न देना जैसे उल्लेखनीय कार्यबिना किसी शिक्षा के उजाले से संभव नहीं थे।
शिक्षा तक की कल्पना संजो रखी हैं और उसे व्यवहारिक रूप देने जा रहे हैं। उन्होंने किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होने को लेकर सरकार की गलत कृषि नीति को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार को रेल बजट की तरह कृषि बजट भी अलग से घोषित करना चाहिए।
साभार - दैनिक भास्कर व पत्रिका