सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Dec 2011, 15:10:57
मनावर, ( म.प्र. ) ग्राम जाजमखेड़ी में क्षत्रिय सीरवी समाज की तहसील इकाई के चुनाव संपन्न हुए। अध्यक्ष पद पर राधेश्याम मुकाती, जाजमखेड़ी महामंत्री रमेश काग ग्राम साला, कोषाध्यक्ष राधेश्याम पंवार ग्राम टोंकी के अलावा पाच उपाध्यक्ष, पांच सचिव तथा पांच कार्यकारिणी सदस्य सर्वसम्मति मनोनीत किए गए हैं। चुनाव संपन्न कराने में समाज के वरिष्ठ मोहन भायल, मनीष राठौर, भगवान पंवार, मुकेश गेहलोद, जगदीश चोयल की भूमिका महत्वपूर्ण रही। संचालन सोहन सोलंकी ने किया तथा आभार गोविंद चोयल ने माना। इस अवसर पर 20 ग्रामों के अध्यक्ष, तहसील प्रतिनिधि तथा समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्रेषक- कैलाश मुकाती