सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Dec 2011, 10:49:20

बिलाड़ा,बढ़ेर चौक स्थित आई माता मंदिर में इन दिनों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। यहां हर रविवार देवासी समाज की महिलाएं अपना उपवास खोलने आती हैं। बिलाड़ा का यह मंदिर अपने अनूठे स्थापत्य के लिए तो प्रसिद्ध है ही, साथ ही जन-जन की आस्था का केंद्र भी है।
पांच सौ वर्ष से भी अधिक पुराने इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। बताया जाता है कि यहां की अखंड ज्योत से केसर टपकता है। मंदिर अपनी बनावट के कारण आकर्षण का केंद्र है। यहां विभिन्न जातियों के लोग दर्शन के लिए आते हैं। रविवार को यहां सोजत, मारवाड़, उदयपुर, राजगढ़, देसूरी, फालना, रानी, खिंवाड़ा, बिठूडा कलां सहित विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।
प्रत्येक रविवार देवासी समाज की महिलाएं मंदिर में उपवास खोलती हैं
साभार - दैनिक भास्कर