सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Dec 2011, 10:48:19

बाली,राज्य मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष पुखराज सीरवी ने कहा कि समाज के विकास के लिए प्रतिभाओं को निखारने की आवश्यकता है। प्रतिभाओं के आगे बढऩे से ही समाज आगे बढ़ेगा तथा समाज में नई दिशा का संचार होगा। उन्होंने ने कहा कि अन्य क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका के साथ ही साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढऩे से समाज का विकास होगा। पुखराज सीरवी रविवार को अखिल भारतीय सीरवी समाज जागृति संस्था के तत्वावधान में प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम को प्रेमप्रकाश चौधरी वरिष्ठ अधिवक्ता नई दिल्ली, चैनाराम चौधरी ऐलन कोंचिंग कोटा, उपजिला प्रमुख भीकाराम सिरवी, बिलाड़ा पालिका अध्यक्ष दुर्गा देवी सहित बाली नगरपालिका अध्यक्ष इंदू चौधरी ने भी संबोधित किया। सभी ने समाज के लोगों को पढ़ लिख कर आगे बढऩे व बालिकाओं की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। इस अवसर पर दसवीं बारहवीं सहित उच्च कक्षाओं के सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले करीबन 350 बालक बालिकाओं को अतिथियों ने सम्मानित किया। इससे पूर्व रात्रि को भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन कलाकारों के द्बारा एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर सदगुरू भंवर महाराज, जती भगा बाबा, पूना बाबा, सका महाराज सहित देवाराम राठौड़, बाबूलाल चौधरी, ओटा राम चौधरी, खेताराम, हिम्मत मल चौधरी, मूलाराम गहलोत सहित सैकड़ों की तादाद में सिरवी समाज के लोग मौजूद थे।
साभार - दैनिक भास्कर