सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Dec 2011, 10:45:32

सोजत । श्री आई माता सेवा संघ बैंगलूर एवं प्रोजेक्ट दृष्टि के तत्वावधान में रविवार को समीपवर्ती राणावास ग्राम स्थित सीरवी छात्रावास में आयोजित निशुल्क नैत्र परीक्षण शिविर में 2150 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां व चश्मे वितरित किए गए। श्री आई माताजी सेवा संघ के अध्यक्ष डूंगाराम परिहार राणावास तथा सचिव नारायणलाल परिहार ने बताया कि शिविर में प्रोजेक्ट दृष्टि के चेयरमैन डा. नरपत सोलंकी की अगुवाई में डा. प्रमोद, डा. विक्रम ने 2150 मरीजों की जांच की। जिसमें 675 रोगियों को आंखों के निशुल्क चश्में वितरित किए गए। साथ ही ऑपरेशन के लिए 275 मरीजों का चयन कर उन्हें शल्य चिकित्सा के लिए बस द्वारा मोकमपुरा रानी के लिए रवाना किया गया। सीरवी समाज के प्रमुख संत जति भगा बाबा व भंवर महाराज नारलाई की पावन निश्रा में आयोजित शिविर में विधायक केसाराम चौधरी, उपजिला प्रमुख भीकाराम सीरवी आदि ने शिरकत की। कार्यक्रम में सीरवी समाज कर्नाटक के अध्यक्ष पेमाराम गहलोत भी उपस्थित थे। इस अवसर पर आई माता सेवा संघ के अध्यक्ष डूंगाराम परिहार ने आगंतुक सभी मेहमानों का भावभीना अभिनंदन किया।
साभार - दैनिक भास्कर