सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Dec 2011, 10:54:34
रायपुर मारवाड़ बिटारियां खुर्द ग्राम में शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोर दो दुकानों तथा आधा दर्जन मकानों के ताले तोड़ कर नकदी तथा जेवरात चुरा कर ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने बिटारियां खुर्द गांव में बंद पड़े सूने मकानों तथा दुकानों को निशाना बनाया और उनमें रखे हुए सोने चांदी के जेवरात, नकदी तथा अन्य सामान चुरा कर ले गए। राजकुमार सिंह के मकान तथा राजेन्द्र सोनी की दुकान से चोर नकदी एवं सोने चांदी के जेवरात ले गए। इसके अलावा लाबूराम सीरवी, कानाराम बर्फा, संपति प्रजापति के मकान एवं पप्पूराम सिंधी की दुकान के भी ताले तोड़ कर चोर काफी सामान ले गए। अधिकांश मकानों के बंद होने तथा उनके मालिकों के बाहर होने के कारण चुराए गए सामान तथा नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है। चोरों ने ग्राम में स्थित जैन मंदिर के भी ताले तोड़ डाले। किंतु यहां से वे कुछ ले जाने में सफल नहीं हो सके। छताराम के घर में किराए से रहने वाले नरेन्द्र प्रजापति के घर से भी काफी सामान चोरी गया है। बिराटिया खुर्द के सरपंच बगदाराम भायल एवं ग्रामीणों की सूचना पर बर पुलिस चौकी प्रभारी नारायणलाल ने मय पुलिस दल के मौका मुआयना किया और चोरों तथा चुराए गये सामान की जानकारी लेने का प्रयास किया। एक ही रात में दो दुकानों व आधा दर्जन मकानों के ताले टूटने के कारण ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है।
साभार - दैनिक भास्कर