सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Dec 2011, 10:54:02
सोजत पीएमओ भी भूमिगत
सोजत. डाक्टरों की प्रदेश व्यापी हड़ताल के चौथे दिन डॉक्टरों के मरीज दिनभर इंतजार करते रहे। हड़ताल के बावजूद पिछले तीन दिनों से अपनी सेवाएं दे रहे पीएमओ डॉ. के. आर. निमेल शुक्रवार रात से भूमिगत हो गए हैं।स्थिति का जायजा लेने के लिए एसडीएम भागीरथराम विश्नोई अस्पताल पहुंचे। वहां पर उन्होंने वैकल्पिक तौर पर डॉ. सीरवी व आयुर्वेद चिकित्सक गिरीराज किशोर शर्मा को नियुक्त किया है। दवा वितरण केंद्र पुलिस थाना रोड स्थित कावेडिया हॉस्पिटल में खोल दिया है। अस्पताल संचालक डॉ. नरपत राज कावेडिया ने सरकारी अस्पताल से उनके हॉस्पिटल पहुंचे मरीजों की जांच कर दवाइयां दी।
बैड पर लेटे-लेटे दे रहे है सेवाएं
एक ओर जहां सभी डॉक्टर्स अपनी मानवीय संवेदनाएं भूलकर हड़ताल पर चल रहे हैं तो दूसरी तरफ खुद आईसीयू में भर्ती होने के बावजूद डा. एचएम चौधरी अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों को देखकर उनका उपचार कर रहे हैं। बांगड़ अस्पताल में कार्यरत फिजीशियन डॉ. चौधरी पिछले चार दिनों से तबीयत खराब होने के कारण आईसीयू में भर्ती है। अस्पताल प्रशासन के पास जो गंभीर मरीज आता है उसे वे सीधे आईसीयू में ले जाते है। जहां बैड नं. 6 पर लेटे डॉ. चौधरी वहीं पर उसको देखते हैं।
साभार - दैनिक भास्कर