सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Dec 2011, 12:09:42
गिरोह ने अब तक पाली, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद तथा अजमेर जिले में इलाके में इस तरह से लूट कर दर्जनों वारदात करना कबूल किया
पाली,जोधपुर, उदयपुर तथा अजमेर रेंज की पुलिस के लिए सिरदर्द बना लूटपाट करने वाला गिरोह आखिरकार पाली पुलिस की पकड़ में आ ही गया। बस- टैक्सी की इंतजार में खड़े लोगों को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाने और हथियार के बल पर लोगों से लूटपाट करने वाले इस गिरोह ने अब तक पाली, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद तथा अजमेर जिले में इलाके में इस तरह से लूट कर दर्जनों वारदात करना कबूल किया है।
एसपी अजयपाल लांबा ने बताया कि गुरुवार की रात को सिरियारी थाना क्षेत्र में करमाल चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए तीन युवक व एक महिला नागौर के मेड़ता सिटी इलाके में रहने वाले है। गिरोह का सरगना शहाबुद्दीन उर्फ भयु व उसकी पत्नी रचना उर्फ अनु नायक है। सोजत एएसपी श्वेता धनकड़ के निर्देशन में सिरियारी एसएचओ सवाईसिंह की टीम ने इनके साथी कमरुदीन उर्फ गोगा पुत्र शफी मोहम्मद निवासी मेड़ता सिटी तथा श्यामलाल चौधरी पुत्र हापू राम निवासी भुरियासनी (नागौर) को भी गिरफ्तार किया है। इन चारों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल इंडिका कार, 11 मोबाइल, दर्जनों एटीएम कार्ड व 20 हजार रुपए बरामद किए हैं।
महिला की वजह से काम आसान : बस-टैक्सी अथवा अन्य साधन के इंतजार में अकेले खड़े रहने वाले लोग इनके निशाने पर रहते थे। कार को शहाबुद्दीन ड्राइव करता था। कार के आगे वाली सीट पर वह अपनी पत्नी व बच्चे को बैठाता था। पीछे वाली सीट पर उसके दोनों साथी बैठ जाते थे। अकेले खड़े व्यक्ति को देख वे उसे लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठा देते थे। पीछे वाली सीट में व्यक्ति को बैठा कर उनका एक साथी गुटखा का पीक थूकने के बहाने बार-बार खिड़की से मुंह निकालता था। ऐसा कर वे लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति को बीच में बैठा लेते थे और मौका मिलते ही रिवाल्वर तान वारदात करते थे। उसके बाद लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति को सुनसान जगह पर पटक कर कार में फरार हो जाते थे।
साभार - दैनिक भास्कर