सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Dec 2011, 12:07:52
फालना,थाना क्षेत्र के बमणिया गांव के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक लेकर आए दो युवकों ने वृद्धा के कान में पहने टोप्स लूट लिए। अचानक हुए इस घटनाक्रम से घबराई वृद्धा ने घर आकर ग्रामीणों को बताया तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया। छिना-झपटी में वृद्धा के कान पर गहरी चोट भी आई है। पुलिस के अनुसार बमणिया गांव की वरदू देवी (70) पत्नी दौलाराम सीरवी शुक्रवार को गांव के पास अपने खेत में पशु चरा रही थीं। दोपहर में बाइक पर आए दो युवकों ने उससे बमणिया गांव का रास्ता पूछा। गांव जाने के बजाय बाइक से उतर कर दोनों युवक खेत की बाड़ कूद कर वृद्धा के पास पहुंचे। आरोपियों ने वृद्धा को पकड़ कर उसके दोनों कानों में पहले सोने के टोप्स खिंच लिए। इसके बाद आरोपी बाइक लेकर मौके से भाग गए। सूचना पर फालना थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं लग पाया।
साभार - दैनिक भास्कर