सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Dec 2011, 12:07:10
मरीज बनकर आए तीनों युवक पत्नी के चिल्लाने पर भागे, चाकू के वार से डॉक्टर की गर्दन पर सात व पैर में दो टांके आए
बिलाड़ा,मरुधर केसरी रेफरल अस्पताल के वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर डॉ. चंद्रशेखर आसेरी पर बीती रात तीन युवकों ने चाकू से कातिलाना हमला कर दिया। उनके गर्दन व पैर पर हमला किया गया। उनके चिल्लाने पर पत्नी आई। इस दौरान शोर सुनकर युवक भाग गए।
गुरुवार रात करीब 12 बजे डॉ. आसेरी के घर पर बेल बजी। डॉक्टर ने दरवाजा खोला तो एक युवक ने बताया कि उसके सीने में दर्द और घबराहट हो रही है। इस पर डॉक्टर ने उसको बिठाकर पर्ची पर दवा लिखनी शुरू की। इतने में पीछे से एक अन्य युवक ने उनके मुंह को दबाकर गले पर चाकू रख दिया। डॉ. आसेरी ने छुड़ाने की कोशिश की। इतने में तीसरे युवक डॉक्टर को नीचे गिराकर चाकू से वार किया। इस हमले में उनके गर्दन व पैर में चोट आई। आसेरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी आ गई। ऐसे में तीनों युवक भाग गए। डॉक्टर आसेरी की पत्नी ने उनके मित्र सुशील सोनी फोन कर बुलाया। फिर उन्हें राजकीय रेफरल अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी गर्दन पर सात व पैर में दो टांके आए। सुबह डॉ. आसेरी जोधपुर चले गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची
सूचना मिलने पर सीआई भंवरलाल सीरवी व डीएसपी राजेश बेनीवाल अस्पताल आए और मामले की जानकारी ली व उन्हें उपचार के बाद घर तक पहुंचाया। मामले की खबर मिलते ही बीसीएमओ डॉ. पंकज के. रॉय, डॉ. धर्मेंद्र सीरवी, डॉ. राकेश सहित अन्य स्टाफ अस्पताल पहुंच गया।
युवक हाथ नहीं आए
पुलिस ने दो टीम बनाकर युवकों की तलाश की, मगर शुक्रवार देर शाम तक युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने युवकों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी।
डॉक्टरों ने जताया विरोध
डॉ. आसेरी पर हुए हमले को लेकर सभी डॉक्टरों व स्टाफ ने विरोध जताया। वे जुलूस रूप में तहसील परिसर के मुख्य गेट पर पहुंचे और नारेबाजी की। बाद में नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। संयुक्त निदेशक (चिकित्सा), कलेक्टर व सीएमएचओ को भी ज्ञापन दिया गया।
लोगों ने नाराजगी जताई
घनश्याम आचार्य, एडवोकेट नारायणसिंह राठौड़, एडवोकेट सीआर चौधरी, पारस पटेल, जगदीश राठौड़, पुखराज पटेल, त्रिलोक निणेवाल, चेतन चौहान, देवेंद्र चौहान, मोहनलाल सीरवी व राज आचार्य आदि ने घटना की निंदा की है। राहुल गांधी ब्रिगेड ने भी इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन दिया।
साभार - दैनिक भास्कर