सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Dec 2011, 12:04:56
साण्डेराव। मौसम में आए अचानक बदलाव और कोहरा छाने से सर्दी ने लोगों को कंपकंपाए रखा। सर्दी की वजह से दुपहिया वाहन चालकों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। सुबह के समय हल्के कोहरें से वाहन चालकों को रास्ता साफ नहीं दिखने से वाहनों को धीमी गति से चलाना पड़ा। सर्दी से लोग दिन भर गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। वहीं स्कूलों में परीक्षा देने गए छात्रों को परेशानी हुई। लोगों ने दिन भर धूप सेंककर व रात में अलाव तापकर सर्दी से निजात पाने की कोशिश की।
देसूरी/घाणेराव. क्षेत्र में चल रही शीतलहर से लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ने लगा है। सर्दी से बाजार देरी से खुलते है तथा शाम ढलते ही बंद हो जाते है। लोग सर्दी से बचने के लिए नाना प्रकार के जतन कर रहे है। सर्दी से बचने के लिए लोग सुबह व रात को अलाव का सहारा ले रहे है।
साभार - पत्रिका