सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Dec 2011, 12:15:45
सोजत . सर्दी की ठिठुरन व कड़ाके की ठंड ने क्षेत्रवासियों की धूजणी छुटा दी। शीत लहर के चलते बाजारों का समय भी बदल गया। सर्दी से जनजीवन प्रभावित रहा। बाजार शाम ढलते ही सूने दिखे। कई लोग रात्रि व प्रात: अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन कर रहे है।
बिलाड़ा. कस्बें में गुरुवार को दिनभर सर्द हवाएं चलीं। सुबह ग्यारह बजे तक ठंडी हवाएं चलने के कारण सुबह जल्दी दुकान खोलने वाले दुकानदारों व व्यापारियों ने ठंड से बचने के लिए अलाव जलाए।
निमाज. कस्बे समेत क्षेत्र में गुरूवार सुबह धुंध के बाद चली सर्द हवाओं ने लोगों को सर्दी का अहसास करवा दिया। सूर्यदेव के दर्शन के बाद ही धुंध छितराई। वहीं दिनभर सूर्यदेव भी भृकुटियां ताने रहे। लोगों ने अलाव व दिन में धूप के सहारे सर्दी से बचने का जुगाड़ किया। सर्दी के चलते लोग शाम को जल्दी घरों में दुबक गए।
नाडोल. क्षेत्र में गुरूवार को सर्दी से लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही। कोहरे के छाए रहने से सर्दी का असर रहा। सर्द हवाओं ने आमजन को ठिठुरा दिया।दिनभर लोग गर्म ऊनी वस्त्रों में लिपटे नजर आए। शाम ढलते ही लोग अपने प्रतिष्ठान बन्दकर जल्दी घरों की ओर लौट गए।
देवली कलां. स्थानीय ग्राम सहित क्षेत्र में ठंड के चलते लोग दिनभर ऊनी कपड़ों में लिपटे नजर आते है। वहीं लोग दिन में सर्दी से बचने के लिए चाय व गरम-गरम समोसों का आनन्द ले रहे है।
साभार - पत्रिका