सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Lalaram Kag on 23 Dec 2010, 11:51:19
अखिल भारतीय सीरवी समाज जागृति संस्था पाली मारवाड़ के 12वें प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों की समिक्षा के लिए दिनांक 22 दिसम्बर 2011 को बेरा गंगाजलिया बाली में आयोजित समिक्षा बैठक में आयोजन की सम्पूर्ण समिक्षा की गई। सचिव श्री हीराराम गेहलोत ने बताया कि इस बार लगभग 350 प्रतिभाओं का सम्मान किया जा रहा है।
देरी से प्राप्त अंक तालिकाओं पर विचार विमर्श करके उन्हें भी सम्मान हेतु स्वीकार कर लिया गया है।
सम्मान समारोह की समस्त कक्षाओं और क्ष्ेणियों की अन्तिम रूप से तैयार सूचियों का प्रकाशन seerviacademy.com पर कर दिया गया है।
सम्मान समारोह सथल पर पहुंचने के लिए देसूरी तथा फालना से बस सुविधा उपलब्ध हैं।
सोतज, जोधपुर, सिरोही, बिलाड़ा से आने वाले मेहमानों के लिए फालना रेल्वे स्टेशन से उतर कर विनायक मार्बल बाली पहुंचे जहां से बेरा गंगाजलिया ठीक सामने ही है।
अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बरः 09322267576, पर सम्पर्क करें।
आपका लालाराम चौधरी
lalaramkag@gmail.com
9460324295
Web: seerviacademy.com