सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Dec 2011, 22:32:35

रानी । पाली जिले के विभिन्न गांवों में दृष्टि बेंगलूर कर्नाटक के तत्वावधान में समाजसेवी संगठनों द्वारा 25 से 28 दिसंबर तक निशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। दृष्टि के राजस्थान संयोजक पूर्व पालिकाध्यक्ष उम्मेदसिंह कच्छवाह व समाज सेवी पीर मोहम्मद मकरानी ने बताया कि 25 दिसम्बर को आईमाता सीरवी छात्रावास राणावास में ,26 को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय गुडा एंदला, 27 को सोजत सिटी सिरवी छात्रावास में एवं 28 को रानी के सिरवी छात्रावास में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में डॉ. नरपत सोलंकी आंखों की जांच कर चश्में दिए जाएंगे।