सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Dec 2011, 22:31:49

मारवाड़ जंक्शन । अजमेर रेलवे मंडल के एडीआरएम एम.एस.खींची ने बुधवार को मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार भी उपस्थित थे। खींची सवेरे हरिद्वार-अहमदाबाद मेल से आए तथा आते ही उन्होंने रनिंग रूम, जीआरपी बैरक, बुकिंग आफिस का निरीक्षण कर स्टेशन की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में स्टाफ की मीटिंग लेकर जानकारी प्राप्त की एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसके पश्चात एडीआरएम ने रेलवे प्लेटफार्म, शौचालय, प्रतीक्षालय कक्ष, स्टेशन मास्टर कक्ष, लॉबी इत्यादि का निरीक्षण कर निर्देश दिए। इस दौरान एसीएम विवेक रावत, इंस्पेक्टर सरदार कुलजीत सिंह, स्टेशन मास्टर राजकुमार धवन, हेड टीसी रतनलाल मीणा, जीआरपीएफ के होशियार सिंह, रेलवे के घीसूलाल परिहार, डिप्टी पीडब्ल्यूआई भंवरलाल भी उपस्थित थे।