सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Dec 2011, 22:30:40

रात में कॉल पर ड्यूटी करने वाले सरकारी डॉक्टर एमएच चौधरी के घर सुबह होते ही पुलिस पहुंच गई और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ जाने से उनको आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनकी निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों को भी बिठाया गया है। इस घटना की सभी डाक्टर्स ने निंदा की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एमपी सोलंकी ने बताया कि डॉक्टर्स सुबह 9 बजे सामूहिक अवकाश पर जाने वाले थे, जबकि डॉ. चौधरी रात में कॉल पर ही थे। इसके बावजूद सुबह 6 बजे से उनके निवास पर पुलिस का पहरा बिठा दिया गया तथा उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की गई, जो गलत है। इसको सीएमएचओ डॉ. युद्धवीरसिंह राठौड़ तथा पीएमओ डॉ. आरके पामेचा ने भी गलत करार दिया है। उनका कहना है कि पहले से ही प्रशासन यह कैसे तय कर सकता है कि कोई डॉक्टर ड्यूटी पर आएगा या नहीं।