सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2011, 12:18:04

पाली राजकीय बांगड़ महाविद्यालय पाली स्थित वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र में सत्रांक परीक्षाएं 21 दिसंबर से प्रारंभ होंगी। समन्वयक प्रो.डीआर जॉनसन ने बताया कि यह परीक्षाएं बीएपी, बीसीपी, बीएसपी, स्नातक एवं स्नातकोत्तर कला, वाणिज्य, विज्ञान व समस्त डिप्लोमा कोर्स एवं प्रमाण पत्र कोर्स की परीक्षाएं शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों को अभी तक प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं वे अध्ययन केंद्र में सुबह 11 से 2 बजे तक संपर्क कर अस्थाई प्रवेश पत्र बनवा सकते हैं। प्रवेश पत्र के अभाव में किसी भी हालत में परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी अपने दो फोटो साथ लाना आवश्यक होगा।
साभार - पत्रिका