सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2011, 12:17:09
जैतारण. रेलवे विभाग काश्तकारों को अवाप्त भूमि की मुआवजा राशि के चैकों का वितरण 20 से 24 दिसंबर तक विभिन्न स्थानों पर करेगा। रेलवे फ्रेट कॉरिडोर के वरिष्ठ अधिशाषी इंजीनियर अजमेर के शैलेंद्र कुमार जैन ने बताया कि जैतारण व रायपुर तहसील क्षेत्र के किसानों को ग्राम पंचायत मुख्यालय बर तथा सेंदड़ा में वितरित की जाएगी। साभार - पत्रिका
रेलवे फेट कोरीडोर के बकायादारों मिलेगा मुआवजा
जैतारण। रेलवे फेट कोरीडोर के मुआवजा प्राप्त करने से वंचित रहे लोगों को आने वाले दिनों में रेलवे के द्वारा पंचायतवार मुआवजा देने के लिए शिविर आयोजित करके नियमनुसार मुआवजा राशि वितरण की जाएगी। इसके लिए रेलवे के अधिकारियों ने पंचायतवार बकायादारों को सूचना भेजी गई है। जैतारण उपखण्ड कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जैतारण एवं रायपुर तहसील क्षेत्र के खातेदारों को किन्हीं कारणों से पूर्व में भुगतान नहीं हो सका ऐसे खातेदारों को बकाया मुआवजा राशि दिलाने के लिए आगामी 21 दिसंबर से शिविर आयोजित करके उनको मुआवजा राशि दे दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार मुआवजा राशि देने के लिए 21 दिसंबर को रायपुर क्षेत्र की बर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 23 व 24 दिसंबर को रायपुर क्षेत्र के सेंदड़ा ग्राम पंचायत पर शिविर आयोजित होगा।
साभार - दैनिक नवज्योति