सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2011, 12:14:40
सुरायता, (सोजत) सुरायता ग्राम सेवा सहकारी के चुनाव में नेनाराम सीरवी को अध्यक्ष व सुखदेव चौकीदार को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। निर्वाचन अधिकारी अर्जुनसिंह चारण द्वारा व्यवस्थापक नरेश कुमार लौहार व सह व्यवस्थापक जबरसिंह के सहयोग से चुनाव प्रक्रिया समाप्त करवाई। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा केशर कंवर, सगाराम घांची, भीकाराम चौधरी, श्रीमती कमला लौहार, गुलाब खां, भगवतीलाल ब्राह्मण, हीरालाल प्रजापत व जसराज जाट को सदस्य मनो नित किया गया। सभी सदस्यों का चुनाव निर्विरोध किया गया।