सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2011, 12:14:00

देवली कलां (रायपुर मारवाड़), । कस्बे में ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव आपसी समझाइश के बाद निर्विरोध संपन्न हुए। अध्यक्ष के लिए एक व उपाध्यक्ष के लिए तीन फार्म भरे गए। संचालक मंडल के सदस्यों, गायडऱाम, सुभाष भंडारी, दूदाराम जाट, गजेंद्रसिंह, सुरेश गिरी आदि ग्रामीणों की समझाइश पर दो सदस्यों ने फार्म वापस ले लिए। ग्रामीणों ने अध्यक्ष जेठाराम व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चुन लिया। जबकि संचालक मंडल सदस्य रमेश सीरवी, श्रवणसिंह, पूनाराम, नारायणलाल, मोहनलाल व उमादेवी सीरवी को बनाया गया।