सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Lalaram Kag on 16 Dec 2010, 13:53:05
अखिल भारतीय सीरवी समाज जागृति संस्था पाली मारवाड़ का 12वां प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिक अधिवेशन दिनांक 25 दिसम्बर 2011 को बेरा गंगाजलिया बाली जिला पाली में आयोजित होने जा रहा है।
समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में प्रेमप्रकाशजी सीरवी (वरिष्ठ अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली), पुखराजजी सीरवी (पूर्व अध्यक्ष राज्य मानवाधिकार आयोग राजस्थान) और चेनारामजी चैधरी (मैनेजिंग डायरेक्टर, ऐलन कोचिंग इंरूटीट्यूट कोटा) उपस्थित हांेगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 300 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा रहा है। सभी सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को व्यक्तिशः आमंत्रण पत्र भेजा गया है।
--लालाराम चौधरी
lalaramkag@gmail.com
9460324295
Web: seerviacademy.com