सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Nov 2011, 10:13:53

बेंगलोर, सीरवी समाज एक सीधा-सादा समाज व व्यस्त समाज हैं जो अपने काम से काम रखने के अच्छे संस्कार में पला व बढ़ा हैं। अपनी मेहनत व सादगी के साहरे आज व्यापार में अपनी जगह बनाई है । मगर कुछ शरारती किस्म के लोगों ( जो सीरवी भी हो सकते है ) ने इस समाज के यूवावों को गुमराह करने की सोची समझी चाल के तहत अपने शिकंजे में कस रहा है। जरिया भी उन्होने इंटरनेट का चुना है यह बदमाश किस्म के लोग सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक पर सीरवी जाति की लड़कियों के फर्जी प्रोफाइल बना कर हजारों यूवकों को अपने जाल में फंसा रहे है।
मैं स्वयं फेसबुक, ट्वीटर पर ज्यादा ही सक्रिय रहता हूं सीरवी समाज ही नहीं अन्य समाज में भी सबसे अधिक फेसबुक पर मेरे दोस्त हैं 6 फेसबुक प्रोफाइल में कुल लगभग 15000 से 16000 दोस्त है जिसमें देशभर के नामी पत्रकार व साहित्यकार है। ऐसा करते करते कही जगह सीरवी समाज के लोग भी फेसबुक में टकरा गये, मैं दोस्त बनाता गया देखा यहा कुछ दाल में काला है तो मैने एक प्रोफाइल ऐसा बनाया जिसमें केवल सीरवी समाज के लोगों को ही दोस्त बनाया है वहा पुरी दाल ही काली नजर आने लगी। अधिकतर सीरवी लड़कियों के फर्जी प्रोफाइल देखने को मिलते है । यह सब कौन कर रहा है ? यदि यह सीरवी समाज के लोग कर रहे है तो अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे है और अन्य समाज के लोग कर रहै है तो वो तो यही चाहते है कि यह समाज आगे नहीं बढ़े, सीरवी यूवा अपने काम की एकाग्रता से भटके। सीरवी समाज बहुत ही सीधा-सादा समाज हैं खेती - बाड़ी के साथ - साथ व्यापार करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा समाज है देश भर में आज मोटे तौर पर हमारे समाज की 97000 दुकाने है। शिक्षा में भी हम आगे बढ़ रहे है मगर कुछ यूवा अपने मां-बाप, परिजन व समाज को गुमराह कर खुद तो बदनाम हो ही रहे है इनके कारण समाज को भी बदनामी झेलनी पड़ रही है ।
काफि लोगों से बात करने पर बताते है कि फेसबुक मोज मस्ती व टाइम पास का एक जरिया है यह गलत है कम्पुटर, इंटरनेट आदि मोज मस्ती का साधन नही हैं इसका सदोपयोग करे । फिर बात आती है "टाइम पास" की अरे आप को टाइम पास करना ही है तो अपने परिजनों, सहपाठियों के साथ करे क्यों अपनी नजर, बिजली व दिमाग को नष्ट कर रहे है आप ?
आप सबको फेसबुक पर सीरवी लड़कियों के फर्जी प्रोफाइल पर गौर करना होगा जो भी इनके दोस्त है वो भी बराबर के दोषी है आप को हम अनुरोध करते है कि अपने अपने दोस्तों की सूची से सीरवी लड़कियों के फर्जी प्रोफाइल हटा कर एक आर्दश समाज का परिचय दे ।