सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Nov 2011, 11:02:49

जैतारण। जैतारण नगर सहित ग्रामीण अंचलो में दिन-ब-दिन बदलते मौसमी मिजाज के चलते यहां सर्दी ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जैतारण तहसील क्षेत्र में पिछले कई दिनो से आसमान में बादलो की आवाजावी के बाद आसमान में बादल छटते ही इलाके में सर्दी ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है। जैतारण में सुबह शाम सर्दी बढ़ने के कारण यहां प्रमुख सड़को पर लोगो की आवाजावी भी अब कम ही दिखाई दे रही है तो सर्दी के बचाव के लिए लोग सुबह शाम अपने बदन पर गर्म कपड़ो का उपयोग लेने लगे हंै। इलाके में सर्दी बढ़ने के साथ ही शहर में गर्म वस्त्रो की दुकाने भी सजने लगी है तो सर्दी जनित बीमारियां भी लोगो को अपनी चपेट में लेनी शुरू हो गई है। हॉलाकि दिन के समय में लोग अभी भी अपने मकानो एवं दुकानो में पंखे चला रहे है। किन्तु शाम ढलते ही यह पंखे बंद हो जाते है। सुबह के समय में चलने वाली ठण्डी हवाओ से बचने के लिए लोग अपने घरो से बाहर निकलते समय गर्म वस्त्र जरूर पहनकर ही निकल रहे है। माह नवम्बर का पहला सप्ताह पूरा होते ही सर्दी का दौर शुरू हो गया है।
साभार - दैनिक नवज्योति