सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Lalaram Kag on 07 Nov 2010, 13:19:37
अखिल भारतीय सीरवी समाज जागृति संस्था के तत्वावधान में सीरवी समाज का 12वां प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिक अधिवेषन को भामाशाह श्री धन्नारामजी हकारामजी गेहलोत के सहयोग से दिनांक 25 दिसम्बर 2011 को विनायक मारबल बाली में आयोजित किया जायेगा।
समारोह के मुख्य अतिथि दीवान माधोसिंहजी व भंवर महाराज मुख्य पुजारी आईधाम नारलाई होंगे साथ ही समाज के शिक्षाविद् श्रीमान् चैनारामजी (एलन कोचिंग कोटा) विशेष रूप से आमंत्रित होगंे।
संस्था सचिव श्री हीराराम गेहलोत सोनाईमांजी ने बताया कि सीरवी समाज की कक्षा दसवीं बारहवी स्नातक, स्नातकोत्तर एवं व्यावसासिक, प्रशासनिक एवं खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा।
31 अक्टूबर 2011 तक प्राप्त अंक तालिकाओं एवं योग्यता प्रमाण पत्रों को इस समारोह में सम्मिलित किया जा रहा है।
दिनांक 6 नवम्बर 2011 को विनायक मारबल बाली में संस्था उपाध्यक्ष श्रीमान बाबुलाल हाम्बड की अध्यक्षता में आयोजित जागृति संस्था की आम बैठक में व्यवस्था सम्बन्धी विचार विमर्श किया गया।
आपका लालाराम चौधरी
lalaramkag@mail.com
9460324295