सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Nov 2011, 11:11:45

बड़वानी। मंडी में कपास की आवक में वृद्धि होने लगी है। रविवार को मंडी में आसपास के क्षेत्रों से किसान अपनी कपास की उपज बेचने पहुंचे। वहीं आवक बढ़ने के साथ ही व्यापारी भी कपास की खरीदी के लिए मंडी में आ रहे हैं। मंडी में रविवार को कपास की आवक 88 बैलगाड़ी और 16 वाहन हुई। मंडी में कपास के अधिकतम भाव 4553 रूपए, न्यूनतम भाव 4126 रूपए और मॉडल भाव 4451 रूपए रहे।