सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Nov 2011, 11:11:24

अच्छा कार्य करने से पीछे नहीं हटें
कुक्षी/बड़ग्यार। समाज में नई क्रांति के लिए रचनात्मक शैक्षणिक व आर्थिक बचत जैसे अभियान प्रमुखता से चलाए जाएँ। सामाजिक गतिविधियाँ निरंतर चलनी चाहिए। अच्छे कार्य करने से पदाधिकारी पीछे न हटें।
उक्त बात सीरवी संदेश पत्रिका के पूर्व संपादक एडवोकेट कानाराम चोयल (राजस्थान) ने आई माता मंदिर कुक्षी में रविवार को आयोजित शपथ विधि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। अध्यक्षता समाजसेवी डॉ. धन्नालाल बर्फा ने की। विशिष्ट अतिथि सीरवी समाज ट्रस्ट उज्जैन के सचिव नारायण पँवार, बड़वानी जिला के पूर्व अध्यक्ष कालूराम लछेटा लोंगसरा, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. यूके भायल, अध्यापक मनोहरलाल मुकाती, महेन्द्र सेपटा ने संबोधित किया। अतिथियों द्वारा माँ आईजी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समाज के मीडिया प्रभारी पन्नालाल मुलेवा ने बताया कि सीरवी समाज तहसील संगठन के नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को अतिथिद्वय द्वारा शपथ दिलाई गई। साथ ही सीरवी संदेश पत्रिका के नवनियुक्त संपादक महेन्द्र कुमार सीरवी कापसी का सम्मान किया गया। बैठक में तहसील के ग्राम स्तरीय अध्यक्षों को समाज की जनगणना का दायित्व सौंपा गया व निर्धारित प्रारूप वितरित किए गए।
इस अवसर पर बाबूभाई मुकाती बडग्यार, टीकम पँवार लोहारी, दुधालाल मुकाती नर्मदानगर, आनंदीलाल गेहलोत बाग, कैलाश काग, मुकेश गेहलोद डेहरी, शंकर परिहार तलवाड़ा, हीरालाल हम्मड़ कापसी सहित तहसील के ग्रामों के पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन नरेन्द्र सीरवी एवं मोहनलाल बर्फा ने किया। आभार तहसील अध्यक्ष कांतिलाल गेहलोद ने माना।
- नईदुनिया व खेमराज बर्फा