सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Nov 2011, 20:08:20

बेंगलोर, आजकल श्री आईमाता जी व दीवान श्री रोहितदास जी की कांच की इस प्रकार की तस्वीरे हैदराबाद के क्षैत्रों में कुछ ग्लास व प्लाइवुड वाले बना रहै है जो काफि सुन्दर दिखती है । यह फोटो अपने सीरवी समाज के बहूतसे भाईयों की दुकानों व घरों की शोभा बढ़ा रही हैं। इस तस्वीर की सबसे पहले कल्पना 1988 में सीरवी समाज बेंगलोर ने की थी व चित्र के रुप में उखेरा प्रसिद्ध चित्रकार श्री सागार वैष्णवजी ने । सीरवीसामज डॉट कॉम सीरवी समाज बेंगलोर, श्री सागर वैष्णवजी, हैदराबाद के सीरवी बंधू व आप सब को धन्यवाद देता है जिन्होने अपने घर, दफ्तर व दुकान में यह तस्वीर लगाई है।