सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Nov 2011, 11:57:01
सोजत,नगरपालिका बोर्ड की बैठक गुरुवार को पालिका सभागार में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग 14 से 3 किमी दूर बाईपास निकालने की सहमति बनने पर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक के प्रारंभ में ईओ राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पूर्व में वर्ष 2005 में पालिका बोर्ड द्वारा सूकड़ी नदी से दांतिया बालाजी तक बाईपास निकालने का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा गया था, लेकिन हाल ही में राज्य सरकार द्वारा तैयार किए गए मास्टर प्लान के प्रारूप का वर्तमान बोर्ड के सदस्यों द्वारा विरोध कर मास्टर प्लान को निरस्त करने का प्रस्ताव भेजा गया था।
बैठक में पार्षद मदन पंवार, पारस भंडारी, परमेश्वर वैष्णव, पारस सोनी, गोपालसिंह, कालूराम सांखला, राजेंद्र परिहार आदि ने कहा कि यदि वर्तमान राष्ट्रीय राजमार्ग 14 पर 4 या 6 लाइन का सड़क निर्माण किया जाता है तो यह सोजत के अधिकांश नागरिकों के लिए नुकसानदेह साबित होगा। इस मार्ग पर दिन प्रतिदिन यातायात का दबाव बढ़ रहा है।
वैसे भी समीपवर्ती सूकड़ी नदी पर बना पुलिया हेवी रिस्क जोन में आने से यहां सदैव दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।
वहीं पार्षद सुनीता सोनी, वीरमराम, ललिता चौहान, पुष्पा चितारा, अशोक कुमार आदि ने कहा कि यदि यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही निकलती है तो इससे सोजत का विकास अवरुद्ध हो जाएगा। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष मोहनलाल टांक, उपाध्यक्ष दिलीप दाधीच, ईओ राजेंद्र चौधरी, विजयराज मोहिल सहित पार्षद मौजूद थे।
साभार - दैनिक भास्कर