सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Nov 2011, 11:04:58

कंटालिया,सिरियारी थाना क्षेत्र के वोपारी गांव में रविवार की रात को चोरों ने आधा दर्जन मकानों को निशाना बनाते हुए वहां से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
उक्त सभी मकान काफी समय से बंद थे, जिनके मालिक व्यापार के सिलसिले में बाहर रहते है। उनके आने के बाद चोरी हुए सामान का ब्यौरा मिलेगा। सोमवार सुबह घटना का खुलासा होने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है। पुलिस ने इलाके के संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ शुरू की है।
मंदिर को भी बनाया निशाना : वोपारी गांव में चोरों ने जुगराज सीरवी, कालूराम टेलर, मोहनलाल घांची, मांगीलाल वैष्णव, चमन नाथ तथा चौथा राम सीरवी के मकान को निशाने बनाने के साथ ही चारभुजा मंदिर के पुजारी भंवर दास वैष्णव ने बताया कि मंदिर के ताले तोड़ रविवार की रात को चोर अंदर घुसे। चोरों ने मंदिर में मूर्ति से सवा किलो चांदी के मुकुट, आधा किलो चांदी के छतर, रेवाड़ी, बांसुरी, हार व दीपक चुरा कर ले गए।