सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Oct 2011, 17:25:44

जयपुर.जयपुर की बसावट के 284 साल बाद यह पहला अवसर होगा, जब शहर के प्रमुख बाजारों में एकरूपता लाने का कोई बड़ा प्रयास किया जा रहा है। 90 डिग्री के कोण में कटे यहां के सभी प्रमुख बाजारों के फसाड हवामहल जैसे गुलाबी रंग में रंगे नजर आएंगे।
इसके लिए 15 नवंबर से चारदीवारी के सभी प्रमुख बाजारों के फसाड की मरम्मत का कार्य शुरू होगा। आमेर डवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से यह पहल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से मंजूर हुए 11.70 करोड़ रुपए की मदद से की जा रही है। अगली दिवाली तक इस कार्य को पूरा करने की तैयारी की जा रही है।
इसमें बाजारों के बरामदे और प्राइवेट मकानों के फसाड की मरम्मत होगी, भले ही वे कितनी ही मंजिल क्यों न हों। इसके लिए नगर-निगम और जेडीए से अतिक्रमण हटाने में मदद ली जाएगी। आमेर डवलपमेंट बोर्ड के कार्यकारी निदेशक, (कार्य) बीडी गर्ग ने बताया कि फिलहाल फसाड मरम्मत का कार्य शुरू किया जा रहा है, ताकि शहर को वल्र्ड क्लास और पुराने गुलाबी शहर की पहचान कायम रखी जा सके।
अगले साल दिवाली से पहले इसे पूरा करने के बाद व्यापारियों के सहयोग और सरकार की मंजूरी से इस कार्य को अंदर के छोटे बाजारों और गलियों तक ले जाया जाएगा, जिससे पुराने शहर के जीर्ण-शीर्ण भवनों को हेरिटेज के हिसाब से सुरक्षित रखा जा सके। गर्ग ने बताया कि हवामहल का वर्तमान कलर अब पूरी तरह शहर के हेरिटेज के मुताबिक तय हो चुका है, इसलिए उसी कलर का खमीरा पूरे शहर में लगाया जाएगा। यह कलर इंजीनियर्स और पुराने कारीगरों की देख-रेख में तैयार कराया जाएगा।
रोजाना पांच हजार कारीगर
इस मेगा प्रोजेक्ट को अगली दिवाली तक पूरा करने के लिए 15 नवंबर से रोजाना करीब 5 हजार कारीगर और मजदूर काम करेंगे। इसके लिए अलग-अलग मार्केट में एक साथ काम शुरू किया जाएगा।
क्या-क्या होगा?
सभी मार्केट में एकरूपता लाने के लिए टूट चुके ट्रेडिशनल छज्जे, टोडी, बालकनी, झरोखे, कलश, डोम और जालियां फिर लगाई जाएंगी। इसके साथ ही खूबसूरती बढ़ाने के लिए बिजली और टेलीफोन के बेतरतीब पड़े तारों को अंडरग्रांउड किया जाएगा। फसाड वाले मकानों की खिड़कियों और जालियों में एकरूपता लाने के लिए इन्हें बदला जाएगा।
लोगों को भी होगी सुविधा
फसाड की मरम्मत के साथ शहर में एकरूपता लाने के लिए दुकानों के नाम और नंबर एक समान अक्षरों में लिखे जाएंगे। इनका कलर भी एक जैसा होगा। मार्केट के हर मोड़ पर मार्केट और दुकानों की जानकारी देने वाले साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। हर गली के जंक्शन पर डायरेक्शन बोर्ड लगेगा।
कहां कहां?
किशनपोल, चांदपोल, त्रिपोलिया, जौहरी बाजार , रामगंज बाजार, सिरहड्योढ़ी बाजार, सुभाष चौक से जोरावर सिंह तक मार्केट में।
कैसे हुआ संभव?
आमेर डवलपमेंट अथॉरिटी ने प्रायोगिक तौर पर करीब 50 लाख की मदद से एक साल पहले चौड़ा रास्ता में यह कार्य शुरू किया था। अधिकारियों के मुताबिक तब शहर के व्यापारियों ने इसका विरोध किया था, लेकिन जैसे-जैसे कार्य आगे बढ़ा और मार्केट की सुंदरता बढ़ी, तो व्यापारियों ने इस पहल को स्वीकार कर सहयोग का आश्वासन दिया।
हाल ही शहर के व्यापार संगठनों ने पर्यटन मंत्री से मिलकर पूरे शहर में इस तरह कार्य शुरू कराने का निवेदन किया, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया। अब यह कार्य पूरे शहर में एक साथ शुरू होगा।
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र अग्रवाल ने बताया कि पर्यटन मंत्री बीना काक को व्यापार जगत की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया गया है। पहले चरण में प्रमुख बाजारों की मरम्मत और गुलाबी कलर करने की बात है, उसके बाद अंदर के बाजारों पर विचार किया जाएगा। जहां तक अतिक्रमण की बात है, तो प्रशासन को पूरा सहयोग दिया जाएगा।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
शहर में फिर से एक समान गुलाबी रंग होने से पिंकसिटी की पहचान पूरी दुनिया में कायम रहेगी। बीते कुछ साल से अतिक्रमण और अलग-अलग गुलाबी कलर से पूरी दुनिया में गलत मैसेज जा रहा था। इससे पर्यटकों का आकर्षण कम हो रहा था।
जंतर-मंतर और हवामहल देखने के बाद शहर में हेरिटेज वॉक करने वाले पर्यटक भी कम हो गए थे। अब इस नायाब कार्य से पर्यटकों को गाइड फिर से शहर में बेहिचक ले जाएंगे, जिससे शहर की आय में बढ़ोतरी होगी और गुलाबी शहर की प्रतिष्ठा बरकरार रहेगी।
साभार - दैनिक भास्कर