सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Oct 2011, 14:47:49

नारलाई. निकटवर्ती आना ग्राम के राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय के प्रवेश द्वार का लोकार्पण 3 सितम्बर2011 को आना सरपंच फूलीदेवी चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। आना ग्राम के राजकीय आयुर्वेद औषधालय में कोटड़ी निवासी सुरेश कुमार पुत्र हंसाराम सीरवी ने अपनी दादी की स्मृति में स्व. एजी बाई पत्नी रामाजी प्रवेशद्वार का निर्माण करवाया है। शनिवार को एक समारोह में भामाशाह सुरेश कुमार सीरवी सहित कोटड़ी सरपंच हिम्मताराम जाट, आना सरपंच फूलीदेवी चौधरी ने आयुर्वेदिक औषधालय के प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया। आना ग्राम के सरपंच व बंशीलाल ने औषधालय में छत पंखे, सुरेश कुमार सीरवी ने बिजली कनेक्शन सहित बीस हजार रुपए तक का निर्माण कार्य करवाने, सफेदी व रंग रोगन के लिए साला राम व तेजाराम भोपा जी, संजीवनी बैंक नाडोल के पारसमल मालवीय ने चार व मोडाराम ने दो कुर्सियां देने की घोषणा की। इस मौके पर उपसरपंच खरताराम मेघवाल, पूर्व उपसरपंच भगाराम चौधरी, कृषि पर्यवेक्षक कपूरचंद भाटी, पटवारी मोतीलाल, परबत सिंह, राजू राम डांगी आदि उपस्थित थे।