सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Oct 2011, 10:25:39

बेंगलोर, सीरवी सेवा मण्डल (रजि.), मुन्बई द्वारा निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर सुमेरपुर में आगामी 4 व 5 नवम्बर आयोजीत किया गया है। श्री रामलालजी ने सीरवीसमाज डॉट कॉम को बताया कि सीरवी सेवा मण्डल (रजि.), मुन्बई समय समय पर समाज सेवा के लिए राजस्थान के अलग - अलग क्षैत्रों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर गत कई वर्षों से लगा रहे है। श्री नरसिंगरामजी थाना वालों का इस संस्था को बखुबी आगें बढ़ा रहे हैं।