सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Oct 2011, 10:24:59
बड़वानी। इस समय में आम आदमी पसोपेश में जीवन यापन कर रहा है, क्योंकि हर घड़ी मौसम अपना रूख बदल रहा है। कभी ठंड कभी गर्मी ने सबको परेशान कर रखा है। इस मौसम के कारण जहां एक ओर आम आदमी परेशान है, वहीं इस मौसम से अस्पतालों में भीड़ भी दिखाई दे रही है। प्रत्येक दूसरा व्यक्ति सर्दी खांसी से पीडित है।
इस साल बादलों ने अपना कमाल दिखाया और अच्छी बारिश हुई, वहीं इसी बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ठंड भी ज्यादा गिरेगी, लेकिन जैसे-जैसे ठंड का मौसम आता जा रहा है, इस जाने वाली गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हो गए है। दिन में तेज गर्मी व शाम के समय ठंड के हलके झोंके हवा के रूप में चलने लगते हैं, जो कि आम आदमी के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।
छाई कोहरे की चादर
ठंड की शुरूआत सुबह कोहरे को देख कर लगाई जाती है। रविवार सुबह नर्मदा पर कोहरा छाया। नर्मदा के शीतल जल का कोहरा और प्राकृतिक सौंदर्य से नवाज
रहा था। सुबह-सुबह नर्मदा के साथ कोहरा की ठंडी हवाओं ने मौसम में ठंडक घोल दी।