सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Oct 2011, 10:24:20

बिलाड़ा,बिजली की लगातार हो रही कटौती इस बार किसानों के लिए बैरन साबित हो रही है। कई महीनों से लगातार हो रही बिजली की कटौती के कारण रबी की बुवाई प्रभावित हो रही है। पहले तो मौसम साफ नहीं हुआ। जब मौसम साफ हुआ तो बिजली की कटौती से किसानों की परेशानी बढ़ गई। लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण इस बार कपास की फसल परवान नहीं चढ़ पाई। कपास को पूरी तरह से लेने के लिए किसान उसके सूखने का इंतजार कर रहे हैं। रबी की बुवाई अब तक 10 से 15 प्रतिशत क्षेत्र में ही हो पाई है।