सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Oct 2011, 11:01:27
ब्यावरा। रेल बजट में मंजूर हुई बहुप्रतीक्षित इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस रेलगाड़ी तीन नवंबर से पटरी पर दौड़ने लगेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन नवंबर को इंदौर से इस एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए उसमें बैठकर ब्यावरा-गुना तक आएंगे। क्षेत्रीय सांसद नारायण सिंह आमलाबे के आने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
यहां होंगे स्टापेज
उक्त ट्रेन के इंदौर के बाद मक्सी, ब्यावरा, गुना, अशोक नगर और बीना में स्टापेज बनाए गए हैं। इस टे्रन से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी। हालांकि रेलवे प्रबंधन ने आधिकारिक रूप से स्टापेजों पर ट्रेन के आने-जाने का टाइम टेबल घोषित नहीं किया है।
इसके बाद कोटा-इंदौर
इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस के साथ ही रेल बजट में कोटा-इंदौर एक्सप्रेस की सौगात भी केंद्रीय मंत्री से मिली है। हालांकि उक्त ट्रेन कब पटरी पर उतरेगी, इसका समय अभी तक घोषित नहीं किया गया है। एक पखवाड़ा पूर्व ब्यावरा आए रेलवे के जीएम और डीआरएम हालांकि कह चुके हैं कि शीघ्र ही कोटा-इंदौर भी शुरू हो जाएगी।
साभार - पत्रिका