सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Oct 2011, 10:58:53

जोधपुर,दीपावली के बाद सावों के कारण ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं, दिसंबर के दूसरे सप्ताह से सुधरेंगे हालात
जोधपुर, दीपावली के बाद धूम सावों के चलते नवंबर माह में दक्षिण की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं होने के कारण ‘नो रूम’ की स्थिति बनी हुई है। पूरे नवंबर माह में मुंबई, बेंगलुरू व चेन्नई जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची इतनी लंबी है कि यात्रा वाले दिन तक आरक्षित सीट उपलब्ध होना काफी मुश्किल है। साप्ताहिक ट्रेनों में तो स्थिति और भी विकट है। रेलवे प्रशासन ने लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में क्षमता के अनुरूप कोच लगा रखे हैं, लेकिन इसके बावजूद यात्री दबाव कम नहीं हो रहा है। धूम सावों के चलते लोगों ने तीन माह पूर्व ही बारातियों के लिए सीट आरक्षित करवा रखी है।
किस ट्रेन में क्या स्थिति
सूर्यनगरी एक्सप्रेस : जोधपुर से मुंबई के लिए प्रतिदिन चलने वाली यह ट्रेन दीपावली के बाद पूरे एक महीने तक हाउसफुल है। दीपावली के बाद घर लौटने वालों की भीड़ के चलते रविवार को इस ट्रेन में नो रूम की स्थिति है। एक से 30 नवंबर तक तक सावों के कारण ट्रेन में लंबी प्रतीक्षा सूची है।
रणकपुर एक्सप्रेस : बीकानेर से बांद्रा जाने वाली रणकपुर एक्सप्रेस में भी दिसंबर के पहले सप्ताह के बाद ही हालात सुधर पाएंगे। इस ट्रेन में 5 से 28 नवंबर तक हाउसफुल की स्थिति है। इसके बाद 10 दिसंबर तक इस ट्रेन में लंबी प्रतीक्षा सूची है।
साप्ताहिक ट्रेनें भी फुल
जोधपुर व बीकानेर से मुंबई, सिकंदराबाद, चेन्नई व बेंगलुरू जाने वाली साप्ताहिक ट्रेनों की स्थिति तो और भी ज्यादा खराब है। बीकानेर से सिकंदराबाद को जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन में नवंबर के हर फेरे में लंबी प्रतीक्षा सूची है। सप्ताह में दो दिन चलने वाली बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस में आरक्षित टिकट को लेकर मारामारी मची हुई है।
लोग आरक्षित सीट के लिए तत्काल आरक्षण का सहारा ले रहे हैं। नवंबर में जोधपुर-चेन्नई एक्सप्रेस व जोधपुर-यशवंतपुर के बीच चलने वाली ट्रेन में आरक्षित सीट उपलब्ध नहीं हो रही है। प्रत्येक गुरुवार व शनिवार को चलने वाली बेंगलुरू एक्सप्रेस भी नवंबर में खाली नहीं है। जोधपुर-पूना एक्सप्रेस का भी यही हाल है।
साभार - पत्रिका