सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Oct 2011, 10:56:36
बड़वानी. समर्थन मूल्य पर मक्का, ज्वार तथा बाजरा खरीदने के लिए जिले में बनाए गए 16 खरीदी केन्द्र 1 नवम्बर से प्रारंभ होंगे। इन केन्द्रों पर 31 जनवरी तक किसानों से 980 रूपए प्रति क्विंटल की दर पर उक्त अनाज खरीदा जाएगा।
यहां बनाए हैं खरीदी केन्द्र
जिले में किसानों से मक्का, ज्वार तथा बाजरा खरीदने के लिए बड़वानी, सिलावद, बोरलाय, तलवाडा, पाटी, अंजड़, दवाना, ठीकरी, राजपुर, पलसुद, ओझर, सेंधवा, धनोरा, बलवाड़ी, निवाली,पानसेमल में खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं।समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए कलेक्टर रेनू तिवारी ने निर्देशित किया है कि सभी खरीदी केन्द्रों पर एक बैनर लगाया जाए इसमें समर्थन मूल्य, एफएक्यू की क्वालिटी, खरीदी की प्रक्रिया एवं भुगतान की प्रक्रिया के संबंध में उल्लेख हो, साथ ही खरीदे गए अनाज के भंडारण के लिए समुचित मात्रा में बारदान एवं गोदामों की भी व्यवस्था हो। खरीदी केन्द्र संचालन करने वाली सहकारी समिति द्वारा किसानों को उनके ज्वार, बाजरा, मक्का की कीमत का 24 घंटे के अंदर भुगतान किया जाए। नाप तौल विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व सभी मंडियों एवं उपार्जन एजेंसियों के तौल कांटों एवं बांट का सत्यापन हो गया है। समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदने वाली समितियों एवं एजेंसियों का दायित्व होगा कि समर्थन मूल्य पर ज्वार, बाजरा, मक्का की खरीदी वास्तविक किसानों से ही की जाए, जबकि बिचौलियों से नहीं।
साभार - पत्रिका