सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Oct 2011, 10:56:03

पाली। अगले माह में शुरू हो रही सामाजिक, आर्थिक व जाति आधारित जनगणना के साथ राशनकार्ड के भी आवेदन तैयार करवाए जाएंगे। जनगणना में दोनों कार्य का सर्वे किया जाएगा। जनगणना में आर्थिक पक्ष सम्मिलित होने के कारण प्रगणक के द्वारा प्रत्येक परिवार की आर्थिक स्थिति की भी गणना की जाएगी। पाली तहसील व शहरी क्षेत्र में जनगणना का काम 5 नवम्बर तथा अन्य तहसीलों में 15 नवम्बर से शुरू किया जाना प्रस्तावित है।
राज्य सरकार की ओर से नवम्बर माह में प्रस्तावित सामाजिक, आर्थिक व जाति आधारित जनगणना पूर्णत: टेबलेट पीसी (डेटा कलक्शन हैण्डहेल्ड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस) पर की जानी है। शहरी क्षेत्र में जनगणना शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से करवाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में इस का प्रभारी तहसीलदार तथा नगर पालिका क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी व नगर परिषद क्षेत्र में आयुक्त को प्रभारी बनाया गया है। इस जनगणना की रिपोर्ट के आधार पर ऎसे परिवारों का आंकलन हो जाएगा जो वास्तविक रूप से गरीब हैं।
सभाओं में करेंगे सत्यापन
जनगणना की सूचियों का ग्राम व वार्ड सभाओं में पठन किया जाएगा। गलत नाम जुड़े होने पर ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रकट करने पर उसमें संशोधन किया जाएगा।
इनकी होगी गणना
आर्थिक गणना में परिवार के आवास की स्थिति, उसके मकान की दीवारों की स्थिति की दशा का आंकलन किया जाएगा। मकान का मालिकाना हक, परिवार की आय तथा रोजगार की स्थिति, आय का मुख्य स्रोत, परिसम्पत्तियों का आकलन, भू-स्वामित्व सहित विभिन्न बातों की जानकारी ली जाएगी।
पारिवारिक स्थिति की जानकारी
जनगणना के साथ ही रसद विभाग द्वारा राशनकार्ड के आवेदन भी भरवाए जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक प्रगणक को प्रपत्र अलग से दिया जाएगा। वर्तमान में जिले में करीब 5.50 लाख राशनकार्डधारक हैं। इनमें से करीब 4,19000 एपीएल, 60447 बीपीएल, करीब 33000 स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय योजना के 26452 सहित आस्था, अन्नपूर्णा सहित अन्य योजनाओं के राशनकार्ड जारी हैं।
इन्होंने कहा
जनगणना के साथ राशन के फार्म भरवाए जाएंगे। फार्म छपवाने के लिए भिजवा दिए गए हैं। प्रगणक जनगणना के साथ आवेदन भी भरेगा।
सत्येन्द्रकुमार शर्मा, जिला रसद अधिकारी
साभार - दैनिक भास्कर