सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Oct 2011, 10:46:32

पाली में धनवर्षा,14 हजार 807 लाख का औद्योगिक निवेश
सीमेंट, होटल, गेती-फावड़ा, आयरन, फेब्रिकेशन से लेकर एग्रो फूड उत्पादन में जबरदस्त निवेश
पाली,औद्योगिक निवेश और रोजगार संसाधनों के लिहाज से मां लक्ष्मी ने पाली की झोली में बहुत कुछ दे दिया है। जनवरी से लेकर अभी तक जिले में 260 करोड़ से भी ज्यादा का पूंजी निवेश यहां हो चुका है। साथ ही करीब सात सौ करोड़ रुपए की ऐसी योजनाएं है, जिन पर प्रस्ताव विचाराधीन है। आशा की जा रही है कि नए वित्तीय वर्ष तक यह योजनाएं भी क्रियान्वित होकर जिले के समृद्धशाली होने का नया इतिहास रचेगी।
वर्ष 2011 की शुरुआत में लक्ष्मी के कदम पाली की ओर बढऩे का सिलसिला शुरू हुआ था, जो बदस्तूर रूप से जारी है। पाली में पहली बार जिला प्रशासन के सहयोग से उद्योग मेले में हुई इनवेस्टर मीट के सुखद परिणाम अब सामने आने लगे हैं। इनवेस्टर मीट में प्रवासी राजस्थानियों के अलावा जिले में बड़े कल-कारखाना संचालित करने वाले उद्योगपतियों को अपने जिले में ही निवेश करने का आग्रह किया था। मीट में लिए गए निर्णयों की लगातार समीक्षा करने तथा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने का नतीजा काफी आशानुकूल निकला। यही वजह है कि वर्तमान में अकेले टेक्सटाइल सेक्टर में 260 करोड़ के आसपास का निवेश हो चुका है और 150 करोड़ का निवेश इस साल के अंत तक हो जाएगा। इसके बाद 330 करोड़ का निवेश संभवतया: मार्च 2012 तक होने की पूरी उम्मीद है। 12 हजार 387 वर्ग किलोमीटर में फैले इस जिले में 2010-11 की रपट के अनुसार 14 हजार 807 लाख का औद्योगिक निवेश था।
संपन्न हो रहा पाली
निवेश और उद्यमशीलता में पाली संपन्न हो रहा है। औद्योगिक विकास में सहयोग से जिले के विकास को गति मिलेगी। रोजगार के नए स्त्रोत विकसित होंगे।
-नीरज के पवन, कलेक्टर
टेक्सटाइल उद्योग में कारोबारी निवेश की अपार संभावनाएं हैं। यहां तैयार ड्रेस, मेटेरियल की मांग बढऩे से भी निवेश को दिशा मिल रही है. -विनयकुमार बंब, सचिव आरटीएचपी
उद्यमियों में उत्साह
औद्योगिक विकास और विस्तार के प्रति उद्यमियों में उत्साह है। चतुर्थ औद्योगिक क्षेत्र में ग्रेनाइट, एग्रो फूड प्रोडक्ट व प्लास्टिक उद्योग की संभावनाएं है।
-प्रकाश बोहरा, जिला उद्योग अधिकारी।
साभार - दैनिक भास्कर