सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Oct 2011, 08:17:29

सोजत, समीपवर्ती ग्राम खोखरा निवासी एवं भारतीय जल सेना के जवान रामलालजी सीरवी ने श्रीलंका के हंबनतोता में हुई पाल नौकायन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। विगत 8 से 14 अक्टूबर तक आयोजित इस सात दिवसीय प्रतियोगिता में खोखरा के रामलालजी सीरवी ने पाल नौकायन (विण्डसर्फिंग) प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया एवं कांस्य पदक अर्जित किया। सीरवी को कांस्य पदक मिलने पर ग्रामीणों ने हर्ष जताया। सीरवीसमाज डॉट कॉम परिवार की और से समाज के होनहार रामलाल जी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना ।