सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Oct 2011, 11:55:36
रायपुर बांध के पेयजल का बंटवारा
रायपुर बांध जल वितरण कमेटी की बैठक, किसानों को मिलेगी एक पाण
पेयजल के लिए 140 एमसीएफटी पानी आरक्षितरायपुर-मारवाड़
रायपुर बांध जल वितरण कमेटी की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में सिंचाई के लिए किसानों को एक पाण पानी देने व पेयजल के लिए 140 एमसीएफटी पानी आरक्षित करने का निर्णय लिया गया। रायपुर लूणी बांध से सिंचाई के बारे में निर्णय करने के लिए बांध पर जल वितरण कमेटी की बैठक प्रशिक्षु आईएएस जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में काफी गहमागहमी के बाद किसानों को सिंचाई के लिए एक पाण पानी देने तथा पानी आरक्षित रखने का निर्णय लिया गया। यह भी तय किया गया कि एक पाण पानी भी कमांड एरिया के 60 प्रतिशत रकबे को ही उपलब्ध कराया जाएगा। यदि एक पाण पानी देने तथा पेयजल के लिए निर्धारित पानी को आरक्षित रखने के बाद बांध में पानी शेष रहता है।
तो दूसरी पाण के बारे में निर्णय करने के लिए एक और बैठक बुलाई जाएगी। नहर में एक नवंबर को पानी छोड़ा जाएगा। नहरों का संचालन एवं मॉनिटरिंग जल उपयोक्ता संगम द्वारा किया जाएगा व जल संसाधन विभाग द्वारा तकनीकी सहायता दी जाएगी। बैठक में जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता रामनारायण चौधरी, कनिष्ठ अभियंता चंद्र वीरसिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी, संसदीय सचिव दिलीप चौधरी आदि मौजूद थे।
सिंचाई के लिए पानी देने का विरोध : कुशालपुरा व उसके आसपास के गांवों के किसानों ने ज्ञापन देकर सिंचाई के लिए पानी देने का विरोध किया। उन्होंने पानी केवल पेयजल के लिए आरक्षित रखने की मांग की। किसानों ने कहा कि एक पाण में फसल नहीं हो सकती।