सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Oct 2010, 11:54:53
पाली रेलवे की ओर से जोधपुर-बांद्रा के बीच चलने वाली ट्रेन का ठहराव अवधि यात्रियों को सुविधा को देखते हुए बढ़ा दी गई है। रेलवे के वरिष्ठ जन संपर्क निरीक्षक ने बताया कि गाड़ी संख्या 12479/ 12480 का रानी स्टेशन पर 31 दिसंबर तक का प्रायोगिक ठहराव दिया हुआ था, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते अब हुए इस गाड़ी का अगले 6 माह 30 जून 12 तक ठहराव बढ़ा दिया है।