सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Oct 2011, 11:21:23

कंटालिया त्न कस्बे के समीप झालरा बेरे पर एक सूने मकान में चोरी करने पहुंचे एक युवक को बेरा निवासी एक व्यक्ति ने धर दबोचा। जबकि मोटरसाइकिल पर चोरी करने आए तीन युवकों में दो मौके का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को दिन में कंटालिया के समीप झालरा बेरे के निवासी गांव में किसी कार्यक्रम में शरीक होने गए थे। मौके का फायदा उठाकर तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर चोरी करने बेरे में पहुंच गए। एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के पास खड़ा रहा, जबकि दो अन्य घर के मुख्य दरवाजे व दोनों कमरों के ताले तोड़कर अंदर घुस गए। उन्होंने कमरों में पड़ी पेटियों के ताले तोड़ उसमें रखे सामान को अस्त-व्यस्त कर नकदी ले जाने लगे।
तभी बेरे पर रहने वाला लूंभाराम सीरवी आ गया। उसने बाइक चालक ताराराम सुथार को धर दबोचा। अन्य दो मौके का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। तभी मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए एवं पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य दो जने की तलाश में अन्य थाने में इतला कर नाकाबंदी कराई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका।
साभार- दैनिक भास्कर